बालों का सफेद होना सिर्फ बाहरी कारकों पर ही निर्भर नहीं करता बल्कि शरीर में किसी पोषक तत्व की कमी भी बालों को समय से पहले सफेद बना सकती है. विटामिन बी12 (Vitamin B12) ऐसा ही एक विटामिन है जिसकी कमी बालों के समय से पहले सफेद होने की वजह बनती है. विटामिन बी12 हेयर फॉलिकल्स को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी होता है. हेयर फॉलिकल्स बालों की जड़ों में होते हैं जो उन्हें मजबूत बनाए रखते हैं और बालों को काला बनाते हैं. शरीर में विटामिन बी12 की कमी होने पर बालों का सफेद (White Hair) होना तेजी से बढ़ जाता है. ऐसे में खानपान में इस विटामिन को शामिल करने पर बाल कुछ हद तक काले होना शुरू हो सकते हैं. इसके अलावा, आपके लिए यहां कुछ ऐसे घरेलू उपाय दिए जा रहे हैं जो सफेद बालों की दिक्कत को दूर करने में मदद करेंगे और आपके बाल प्राकृतिक रूप से काले होने लगेंगे.
सफेद बालों को एकबार फिर काला बनाने में घर की कुछ चीजें काम आ सकती हैं. घरेलू उपाय प्राकृतिक होते हैं और बालों की एक नहीं बल्कि कई दिक्कतों को दूर करने में मदद करते हैं. यहां दिए नुस्खे ना सिर्फ बालों को काला करने में मददगार साबित होंगे बल्कि बालों को घना, मुलायम और चमकदार बनाने में भी असर दिखाएंगे.
बालों को काला करने के लिए करी पत्तों (Curry Leaves) का कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. करी पत्तों का हेयर मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच आंवला के पाउडर में 2 चम्मच ब्राह्मी पाउडर मिलाएं और इसमें मुट्ठीभर करी पत्ते पीसकर डाल दें. इस मिश्रण में जरूरत के अनुसार पानी डालकर पेस्ट बना लें. बालों पर आधे से एक घंटे इस हेयर मास्क को लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करने पर सफेद बालों पर इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा.