दिल्ली, दिल्ली 26 जनवरी को हाई अलर्ट पर थी. इस दौरान गाजीपुर इलाके में एक लड़की की सूटकेट में बंद जली हुई लाश (Delhi Gazipur Murder) मिलने से हड़कंप मच गया. 22 साल की शिल्पा पांडे को उसके ही लिव-इन पार्टनर अमित तिवारी ने मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि शिल्पा का लिव-इन पार्टनर कोई और नहीं बल्कि उसका ही कजिन था. अमित अपने दोस्त और कैब ड्राइवर अनुज के साथ मिलकर शिल्पा की लाश को ठिकाने लगाने के बाद वहां से भागने की फिराक में था लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित तिवारी और उसके दोस्त अनुज को गिरफ्तार कर लिया गया है. सवाल यह है कि इतनी सफाई से शिल्पा की लाश को ठिकाने लगाने वाले अमित तक आखिर पुलिस पहुंची कैसे?
गाजीपुर के डीसीपी अभिषेक के मुताबिक, उनको रविवार सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर खबर मिली कि गाजीपुर इलाके में एक महिला की जली हुई लाश मिली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को पता चला कि लाश सूटकेश के भीतर बंद है, जो कि पूरी तरह से जल चुकी है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मर्डर का केस दर्ज कर जांच शुरू की. लाश इस कदर जल चुकी थी कि उसकी पहचान करना मुश्किल था.