जालंधर, (विशाल/रोजाना आजतक)-बस स्टैंड चौकी पुलिस ने शहर में दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों प्रिंस व शेरा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद उनसे सात दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। एक आरोपी अमृतसर व दूसरा तरनतारन का रहने वाला है। जो चोरी की वारदात करने यहां आते थे। गिरफ्तारी के वक्त भी वह चोरी का मोटरसाइकिल लेकर भाग रहे थे।एसीपी माडल टाऊन ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने कूल रोड पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल नंबर पीबी 08 सीजेड-9922 पर दो युवक बिना हेलमेट व मास्क पहने आए। पुलिस की नाकाबंदी देख वह मोटरसाइकिल पीछे मोड़ने लगे लेकिन बेरीकेड तंग होने की वजह से मोटरसाइकिल स्लिप हो गया और दोनों सड़क किनारे गिर पड़े। पुलिस ने तुरंत वहां पहुंचकर उन्हें काबू कर लिया। पुलिस ने उक्त युवकों तरनतारन के थाना झब्बाल के अधीन आते गांव पंडौरी सिधवां के प्रिंस सिंह उर्फ प्रिंस सोना रत्ती और अमृतसर के थाना बोपोके के गांव गगरमल के शमशेर सिंह उर्फ शेरा से मोटरसाइकिल के कागजात मांगे। हालांकि वो कागजात दिखाने के बजाय बहानेबाजी करते रहे। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो आरोपियों ने कहा कि यह मोटरसाइकिल उन्हाेंने कुछ देर पहले रविदास चौक जालंधर से चोरी किया था। पुलिस ने थाना छह में उनके खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर पड़ताल शुरू की और फिर उनसे चोरी के सात वाहन बरामद किए।