करतारपुर,(R.ajtak)- कृषि सुधार कानून के विरोध में पांच जत्थेबंदियों के आह्वान पर रेल रोको अभियान के तहत रेलवे स्टेशन करतारपुर पर भारती किसान यूनियन कादियां के जिला प्रधान जसवीर सिंह लिट्टा की अगुआई में किसानों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इसमें सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया। किसानों ने करतारपुर रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे ट्रैक पर टेंट लगाकर पर धरना प्रदर्शन किया गया। ब्लॉक प्रधान बहादुर सिंह ने बताया कि धरना तब तक ये कानून वापस नहीं लिया जाता।इस अवसर पर भारती किसान यूनियन के सदस्यों में सरबजीत सिंह बाठ, बहादुर सिंह ब्लॉक प्रधान, चरणजीत सिंह, मोहन लाल, कश्मीर सिंह धुगशोर, दलविदर दयालपुरी, जोगिदर सिंह, बलवीर सिंह, बलराज सिंह, दलजीत सिंह, सुखदेव सिंह, परमिदर गोल्डी, हरसिमरन सिंह, जगतार सिंह तारी, यादविदर सिंह इत्यादि सैकड़ों किसान मौजूद थे।