जालंधर, (विशाल)- करोना महामारी के कारन पंजाब में लगे कर्फ्यू से शहीद ए आजम भगत सिंह इंटरस्टेट बस टर्मिनल में बसें यात्रियों का इंतजार करती दिखाई दे रही हैं, लेकिन यात्री बेहद कम संख्या में ही पहुंच रहे हैं। बस संचालन सरकारी समेत निजी बस ऑपरेटर की तरफ से भी जारी है, लेकिन यात्रियों की बेहद कम संख्या ऑपरेटर्स को मायूस कर रही हैं।वही जानकारी देते हुए जनरल मैनेजर नवराज ने बताया कि यात्रियों की कम संख्या के चलते सुबह 11 बजे तक लगभग 30 फीसद बसें ही गंतव्य के लिए रवाना हो पाई हैं। पंजाब रोडवेज की तरफ से 36, पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (पीआरटीसी) की तरफ से 6 एवं निजी बस ऑपरेटर्स की तरफ से 11 बसें संचालित की जा सकी हैं। पंजाब रोडवेज द्वारा संचालित की 36 बसों में 426 यात्री सवार हुए हैं