दिनदिहाड़े हथियारबंद लुटेरों ने की बैंक डकैती गार्ड को गोली मार उतारा मौत के घाट

आदमपुर,  आदमपुर के नजदीकी गांव कालड़ा में यूको बैंक में घुसे चार हथियारबंद लुटेरों ने लाखों रुपये लूट लिए। उन्होंने मौके पर मौजूद गनमैन को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। गनमैन का नाम सुरिंदर सिंह है जो डरोली कलां का रहने वाला है।बैंक के मैनेजर संजय चोपड़ा ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे चार नकाबपोश बैंक के अंदर आए। दो उनके पास आ गए और दो कैश काउंटर की तरफ चले गए। इस दौरान शक होने पर जब सिक्योरिटी गार्ड सुरिंदर सिंह उनके पास गया तो उनमें हाथापाई हो गई और लुटेरों ने उसे दो गोलियां मार दी। इसके बाद लुटेरे कैशियर से करीब सवा छह लाख की नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही आदमपुर थाना मुखी गुरिंदरजीत सिंह नागरा डीएसपी हरिंदर सिंह मान पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक लुटेरे करंसी का ट्रंक और गनमैन की बंदूक भी साथ लेकर फरार हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *