जालंधर, (रोजाना आजतक)-आज जालंधर जिले में कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत हो गई, जबकि स्वास्थ्य कर्मियों सहित 150 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कोरोना का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। रोजाना बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, वहीं इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है।