गोल्ड देने के नाम पर किटी डलवाकर लोगो से करोड़ों की ठगी, WHIZZ POWER के मालिक धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जालंधर,(रोजाना आजतक)-गोल्ड देने के नाम पर किटी डलवाकर लोगो से करोड़ों की ठगी करने वालो पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पर वही पुलिस ने ठगी करके लोगों से रूपए इकठे करने वाले लोगो को मामले में नामज़द नही किया है। PPR माल स्थित WHIZZ POWER के मालिक जीजा-साला-सांडू पर धारा 420, 120-बी व 46 के अधीन FIR दर्ज कर ली है। गौर हो कि यह सारा मामला 500 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। अभी तक की पुलिस जांच में 25 करोड़ रुपये का ही खुलासा हुआ है। पु्लस ने आज कंपनी के डायरेक्टर जीजा साला ओर एक अन्य पर मामला दर्ज कर दिया है। जबकि कंपनी के नाम पर शीला सिंह महिला ओर अन्यो ने विजपावर कंपनी के नाम पर करोड़ों लूटे पर पुलिस उनके खिलाफ मामला दर्ज नही कर रही। रामामडी की शीला सिंह व माडल हाउस के दंपति ने लोगो के करोड़ों रूपए ढूबा दिए ओर अब ठगी के शिकार लोगो को गुमराह करके कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ बयान जारी करवा खुद अपना पल्ला झाड़ रहे है। जबकि लोगो के करोड़ों रूपए की ठगी करके भागी कंपनी इनके खातों में मोटी कमिशन डालती थी। माडल हाउस का दंपति जो कि मामूली सर्जिकल के साथ सकरैप का काम करता था अपमान पत्नी से मिलकर विजजपावर के नाम पर लोगो को ख़ूब लूट चुका है। जो अपनी ठगी के शिकार लोगो को अब गुमराह करके कंपनी के खिलाफ बयान दिलवा रहा है। वही शीला सिंह मोटी कमिश्नर खाकर अब लोगो को फंसवा अपना बचाव करवाने में लगी है। जिसे आज जाँच टीम ने भी बुलाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *