इस बार जालंधर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह सादगी के साथ मनाया जाएगा

जालंधर ,(विशाल) जीवन का कोई पहलू ऐसा नहीं है जिस पर कोरोना वायरस महामारी का असर नहीं पड़ा है। नए साल 2021 गणतंत्र दिवस समारोह भी इससे अछूता नहीं रहेगा। जिला प्रशासन ने इस बार जिला स्तरीय कार्यक्रम सादगी के साथ मनाने की घोषणा की है। इस बार रंगारंग कार्यक्रमों के साथ-साथ परेड और पीटी शो आदि नहीं होंगे।शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव कांप्लेक्स की एक बैठक में एडीसी (जनरल) जसवीर सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सवाधानी बरतना जरूरी है और इसी कारण यह फैसला लिया गया है। इस बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह सादगी के साथ मनाया जाएगा। इस बार समारोह में ना तो अधिक भीड़ जुटने दी जाएगी और ना ही रंगारंग कार्यक्रम होंगे। मीटिंग में में एसडीएम जय इंद्र सिंह, एसडीएम राहुल सिंधु, जिला शिक्षा अधिकारी हरिंदर पाल सिंह, डीसीपी अरुण सैनी, ज्वाइंट कमिश्नर हरचरण सिंह व सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह मौजूद थे।उन्होंने कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान परेड और पीटी पर भी रोक लगा दी गई है। सरकार के निर्देशों के मुताबिक गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में सीमित संख्या में ही लोगों का प्रवेश हो पाएगा। समारोह में सेहत तथा सुरक्षा प्रोटोकॉल के मुताबिक शारीरिक दूरी, मास्क लगाने, हाथ धोने, कीटाणुनाशक का छिड़काव करने सहित नियमों की सख्ती से पालना किया जाएगा। ध्वजारोहण के बाद पुलिस के जवान मुख्य अतिथि को सलामी देंगे। उनके संबोधन के साथ ही समारोह संपन्न कर दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *