नई दिल्ली. मुंबई अपने प्रीमियम रियल एस्टेट मार्केट के लिए जाना जाता है और मुंबई जैसे शहर में सैकड़ों करोड़ की आलीशान संपत्ति खरीदना कोई छोटी बात नहीं है. लेकिन सीमा सिंह ने ऐसा ही किया है. इस मशहूर कारोबारी ने हाल ही में वर्ली इलाके में एक शानदार पेंटहाउस खरीदा है. सीमा सिंह के 185 करोड़ रुपये की कीमत वाला यह आलीशान घर खरीदने के बाद अब ये घर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. चर्चाओं में न केवल पेंटहाउस के भव्यता की बातें हो रही हैं, बल्कि सीमा सिंह की तरफ भी लोगों का ध्यान गया है.
सीमा सिंह का नया घर 30वीं मंजिल पर है. इसे लोढ़ा ग्रुप ने बनाया है. पेंटहाउस 14,866 वर्ग फीट में फैला हुआ है. यहां से अरब सागर का नजारा देख सकते हैं. पेंटहाउस के अलावा, सीमा सिंह ने नौ पार्किंग की जगह भी सुरक्षित की है. इस पेंटहाउस के लिए 185 करोड़ की कीमत चुकाने के बाद सीमा ने 9.25 करोड़ रुपये का भारी स्टांप शुल्क भी दिया है. इस प्राॅपटी की प्रति वर्ग फुट कीमत 1,24,446 रुपये है.