वेनेजुएला पर ‘कब्जे’ के बाद भारत को क्यों धमका रहे ट्रंप, एक्सपर्ट से समझें मकसदवॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति बीते साल काफी ज्यादा चर्चा में रही। टैरिफ के मामले में जो देश ट्रंप प्रशासन के निशाने पर रहे, उनमें एक नाम भारत का भी है। ट्रंप प्रशासन ने बीते साल अगस्त में भारतीय सामानों पर 50 फीसदी का भारी भरकम टैरिफ लगाया है। इसमें 25 फीसदी टैरिफ की वजह को उन्होंने भारत की रूस से तेल खरीद बताया था। डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर रूस से तेल खरीद के मुद्दे पर भारत को घेरते हुए टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है। सवाल उठ रहा है कि आखिर वेनेजुएला पर हमले के ठीक बाद ट्रंप ने भारत पर आक्रामक रुख क्यों दिखाया है।