सोनी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ को फाइनली अपना विनर मिल गया है. इस सीजन की विनर कोलकाता की 24 साल की मानसी घोष हैं, जिसने चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये की प्राइज मनी अपने नाम की है. वहीं, फर्स्ट रनर-अप सुभोजित चक्रवर्ती और सेकंड रनर-अप स्नेहा शंकर रहीं. अब मानसी इस जीत से बेहद खुश हैं. उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में अपनी जर्नी के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना पहला बॉलीवुड सॉन्ग रिकॉर्ड कर लिया है.
इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में मानसी घोष ने कहा, ‘फिनाले में मेरी फैमिली भी थीं. वो लोग रो रहे थे और मेरे लिए चियर कर रहे थे. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कैसे रिएक्ट करूं. लेकिन हम सभी बहुत खुश हैं. जिंदगी अच्छे तरीके से बदली है. ये नेशनल प्लेटफॉर्म है और मुझे हर जगह से प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है.’ उन्होंने आगे अपने प्राइज मनी के इस्तेमाल पर कहा, ‘मैं अपनी प्राइज मनी का कुछ हिस्सा अपने इंडिपेंडेंट म्यूजिक पर खर्च करूंगी और वो उस कार पर जो मैं इस्तेमाल करूंगी.’