हालाँकि मोकामा के लोग ऐसी हत्याओं और विवादों से अक्सर दो-चार होते रहे हैं. इसके बावजूद मोकामा में राजनीतिक रूप से बहुत कुछ बदलता नहीं है. साल 2005 से अनंत सिंह को मोकामा में कोई हरा नहीं पाया है. जबकि इस दौरान विवाद और हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं
पिछले हफ़्ते गुरुवार को दुलारचंद यादव की हत्या हो गई थी. दुलारचंद भी बाढ़ के टाल इलाक़े के बाहुबली नेता थे, जिन पर हत्या के कई गंभीर मामले चल रहे थे. शनिवार देर रात पटना पुलिस ने बाढ़ शहर के बेढना गाँव से अनंत सिंह को उन्हीं के करगिल मार्केट से गिरफ़्तार कर लिया था.