1300 करोड़ रुपये के बजट में बन रही है वाराणसी, राजामौली ने प्रियंका चोपड़ा को दी कितनी फीस

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा फिर एक बार भारतीय सिनेमा में कमबैक करने जा रही हैं। शादी के बाद पूरी तरह विदेश शिफ्ट हो चुकीं प्रियंका अब हॉलीवुड में ही सक्रिय हैं और विरले ही कभी किसी हिंदी फिल्म में नजर आती हैं। एसएस राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ के जरिए वो वापसी कर रही हैं और कपिल शर्मा के शो में एक्ट्रेस ने बताया कि राजामौली की फिल्म का बजट 1300 करोड़ रुपये है। इस पर कपिल शर्मा ने मजाकिया लहजे में पूछा कि उसमें से आपके अकाउंट में कितने गए?
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा फिर एक बार ओटीटी पर वापसी कर चुके हैं। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का चौथा सीजन नेटफ्लिक्स पर शुरू हो गया है। पहले ही सीजन में प्रियंका चोपड़ा बतौर मेहमान आई हैं और कपिल शर्मा ने फिल्म के बजट को लेकर हो रही चर्चा के बारे में सवाल किया। प्रियंका चोपड़ा ने भी कपिल शर्मा के सवाल पर हां में सिर हिला दिया, किसी बात पर सहमति नहीं जताई और ना ही इनकार किया। कपिल शर्मा ने उनसे पूछा, “प्रियंका जो भी काम करती हैं वो छोटा नहीं होता, ग्रैंड होगा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *