कोविड के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत ने भारत में एक नया ट्रेंड डेवलप किया.ग्रॉसरी की ऑनलाइन शॉपिंग और उसकी क्विक डिलीवरी. उस दौर में जोमेटो के ब्लिंकइट और स्विगी के इंस्टामार्ट ने लोगों को इसकी आदत डालनी शुरू की और जेप्टो ने आकर पूरा गेम ही बदल दिया. अब बात सिर्फ ग्रॉसरी की क्विक डिलीवरी की नहीं रह गई, बल्कि आपके चाय बनाने के टाइम के अंदर आइफोन से लेकर नए चार्जर तक की डिलीवरी भी 10 मिनट में होने लगी.
जोमेटो और स्विगी अब आपको चाय भी नहीं बनाने देना चाहते और 10 मिनट में फूड डिलीवरी की शुरुआत कर चुके हैं. तो इस सेगमेंट में इतनी जंग क्यों छिड़ी है और क्या अब घर के खाने का ट्रेंड खत्म हो जाएगा. चलिए समझते हैं…जोमेटो का ब्लिंकइट, स्विगी इंस्टामार्ट और जेप्टो जैसे प्लेटफॉर्म्स ने इंडिया में 10 से 30 मिनट के अंदर जरूरी सामान की डिलीवरी करके जो नया ट्रेंड बनाया है. इसका नतीजा ये हुआ कि अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर्स भी इस मैदान में कूद चुके हैं. यहां तक कि टाटा ग्रुप ने बिग बास्केट और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जियो मार्ट से इस सेगमेंट में एंट्री की हुई है. यही लड़ाई अब फूड डिलीवरी में आ गई है