खुदाई में मिला पुराना बक्सा बाहर निकाल कर खोला तो उड़े होश

धरती की खुदाई में अक्सर कई रहस्यमयी और चौंकाने वाली चीजें मिल जाती हैं. कहीं पर हजारों साल पुराना जमींदोज शहर दिख जाता है, तो कहीं पर जमीन के नीचे दफनाई गई गर्भवती महिला की डेड बॉडी मिल जाती है. इन खोजों से हजारों साल पुरानी कई ऐसी बातों से परदा उठता है, जिसके बारे में हम जानते ही नहीं. उस दौरान के लोगों की लाइफस्टाइल से लेकर तौर-तरीके और खान-पान का भी पता चलता है. वहीं, कई बार जमीन के नीचे से छुपा हुआ खजाना भी मिल जाता है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही खजाने का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जब जमीन की खुदाई में एक पुराना बक्सा मिल गया. उस बक्से को बाहर निकालकर खोला गया तो सभी के होश उड़ गए. अंदर में प्राचीन खजाना छुपा हुआ था.

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @felezyab_siko नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो का कैप्शन है, ‘खजाने के नक्शे के अनुसार एक प्राचीन खजाने की खोज.’ वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जमीन की खुदाई की जा रही है. एक शख्स गहरे गड्ढे में उतरा हुआ है और मिट्टी को बाहर निकाल रहा है. गड्ढे में एक बक्सा भी नजर आ रहा है. वो शख्स गैंती से बक्से को ऊपर उठाने की कोशिश करता है. धीरे-धीरे उसकी कोशिश कामयाब होती दिख रही है. बक्सा बाहर की तरफ आने लगता है. पूरी तरह बाहर आने पर साफ दिखता है कि बक्सा काफी पुराना है और उसमें जंग लगा हुआ है. शख्स उसके हैंडल को पकड़कर हिलाता है और फिर उसे बाहर निकाल लेता है. एक दूसरा शख्स भी उसकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *