जालंधर, वार्ड नंबर 29 के अंतर्गत आते मोहल्ला संत नगर, लाडोवाली रोड में पिछले लंबे समय से 15 से 20 स्ट्रीट लाइटें खराब चल रही थी। जिसकी शिकायत समय-समय पर संबंधित अधिकारियों को की गई ।परंतु यह लाइटों की वारंटी एवं ठेका समाप्त होने के कारण ठीक नहीं हो सकी। जिस वजह से मोहल्ला निवासियों को रात के समय काफी समस्या का सामना करना पड़ता था ।पर आज जब इस संबंध में तेजिंदर सिंह (सिख तालमेल कमेटी) की ओर से सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए इस संबंधी एक शिकायत नितिन कोहली एवं मेयर वनीत धीर जी के नाम सांझी की गई ।तो तुरंत एक्शन लेते हुए केंद्रीय हलका इंचार्ज नितिन कोहली जी की तरफ से उपरोक्त लाइटों को तुरंत प्रभाव से बदलवा दिया गया। जिससे मोहल्ला निवासियों को रात के अंधेरे से काफी राहत मिली ।
इस अवसर पर मोहल्ला निवासियों की ओर से नितिन कोहली और एवं मेयर विनीत धीरजी का दिल से आभार प्रकट किया। इस अवसर पर तजिंदर सिंह की तरफ से मेयर वनीत धीर एवं नितिन कोहली की तरफ से करवाए जा रहे विकास के कार्यों की भरपूर प्रशंसा की गई। इस अवसर पर नरेश शर्मा( वार्ड इंचार्ज), बलदेव सिंह चहल, त्रिलोचन सिंह, तेजेंद्र सिंह, सतनाम सिंह एवं बड़ी संख्या में मोहल्ला निवासी मौजूद थे।