नई दिल्ली. जिंदगी में अगर सब कुछ ठीक चल रहा हो. घर परिवार में सारी खुशियां भी हों, तब कभी-कभी खराब सेहत की मार ऐसी पड़ती है कि इंसान जीने की इच्छा को भी छोड़ देता है. ‘कहो ना… प्यार है’, ‘हमारा दिल आपके पास है’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ जैसी फिल्मों के साथ कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हसीना डंडे के सहारे पर आ गई थी. 3 बच्चों की मां, जिनको देखने पर आज भी उनकी उम्र का अंदाजा लोग नहीं लगा पाते हैं, वो एक्ट्रेस पिछले 2 सालों से डंडे के सहारे चलने के लिए मजबूर थी. हालात ऐसे हो थे कि जीने की इच्छा छोड़ दी थी.ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि तनाज ईरानी हैं.
तनाज ईरानी ने हाल ही में अपने हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के दर्दनाक सफर के बारे में खुलकर बात की. इस सर्जरी के कारण उन्हें चलने में कठिनाई हुई और उन्हें व्हीलचेयर के भरोसे होना पड़ा था. हाल ही में एक पॉडकास्ट ‘इनर हैबिट’ में उन्होंने अपने इस दर्द के बारे में खुलकर बात की.