जालंधर, पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू के ससुर और पूर्व पार्षद सुनीता रिंकू के पिता स्वर्गीय श्री प्रीतम दास जी की आत्मिक शांति के लिए अंतिम अरदास और भोग समागम मंगलवार 30 सितंबर 2025 को होगा।
पूर्व पार्षद सुनीता रिंकू के पिता श्री प्रीतम दास जी कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज चल रहा था। इस दौरान रविवार को उनका स्वर्गवास हो गया। स्व. श्री प्रीतम दास जी की आत्मिक शांति के लिए अंतिम अरदास और भोग समागम मंगलवार को दोपहर 1 से 2 बजे तक रसीला आश्रम (कुटिया) बस्ती दानिमंदा में होगा।