बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक शाहरुख खान दुनिया के टॉप-5 रईस एक्टर्स में भी शुमार हैं. एक बेहतरीन अभिनेता के साथ ही उन्हें एक अच्छे पिता के रूप में भी जाना जाता है. शाहरुख तीन बच्चों के पिता हैं और तीनों के ही वो काफी क्लोज हैं. चाहे छोटे बेटे अबराम हो, बेटी सुहाना हो या फिर बड़े बेटे आर्यन खान हों. तीनों को ही एक्टर काफी प्यार करते हैं और तीनों को उन्होंने बेहतर परवरिश दी है.
शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने सबसे पहले आर्यन खान का वेलकम किया था. तीनों भाई-बहन में आर्यन सबसे बड़े हैं. एक बार शाहरुख ने अपने बड़े बेटे आर्यन के नाम को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि आखिर बड़े बेटे का नाम उन्होंने आर्यन क्यों रखा था? अभिनेता ने इसके पीछे की खास वजह बताई थी.