सेंसेक्स 600 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ कारोबार

नई दिल्‍ली. कारोबारी सप्‍ताह के आखिरी दिन आज घरेलू शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 600 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी भी कमजोर नजर आ रहा है. गुरुवार को बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ था, लेकिन यह तेजी शुक्रवार को बरकरार नहीं रही. आज निवेशक काफी संभलकर पैसा लगाते नजर आए. उनकी नजर 7 जनवरी से शुरू हो रहे कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों और अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं पर टिकी है.

आज शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद भी रेडिको खेतान का शेयर (Radico Khaitan Share) हरे निशान में कारोबार कर रहा है. यह कंपनी मैजिक मूमेंट वोडका जैसे प्रीमियम ब्रांड्स बनाती है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने रेडिको खेतान (Radico Khaitan) के शेयर खरीदने की सलाह दी है. शेयर बाजार की इस अस्थिरता के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में ही निवेशक पैसा लगा रहे हैं. यही वजह है कि रेडिको खेतान शेयर आज तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. रेडिको खेतान के शेयर ने पिछले छह महीनों में 51.60% का शानदार रिटर्न दिया है, जबकि इसी अवधि में बीएसई सेंसेक्स में 0.83% की गिरावट आई. रेडिको खेतान शेयर का 52-वीक हाई ₹2,637 और 52-वीक लो ₹1,428 है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण ₹34,826.29 करोड़ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *