भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा इस मैच से बाहर हैं. उनकी जगह भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. मैच शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह ने कहा कि हमारे कप्तान (रोहित शर्मा) ने टीम का ज़बरदस्त नेतृत्व किया है और उन्होंने इस मैच के लिए आराम करने का फ़ैसला किया है.
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान रोहित शर्मा के लिए जो कहा, उसके बाद ये अटकलें तेज़ हो गई थीं कि कप्तान को पाँचवें टेस्ट में ड्रॉप किया जाएगा. अब चर्चा ये है कि रोहित शर्मा ने ख़ुद इस मैच से बाहर होने का फ़ैसला लिया है या फिर इस सिरीज़ में उनके ख़राब प्रदर्शन की वजह से उन्हें बाहर बैठाया गया है. चर्चा ये भी है कि शायद रोहित शर्मा टेस्ट मैचों को अलविदा कह दें. कहीं, मेलबर्न का मैच उनका आख़िरी टेस्ट मुक़ाबला न हो जाए.