लंबे वक्त से अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. 58 साल के पाकिस्तान के मुफ्ती अब्दुल कवि उन्हें अपनी बेगम बनाना चाहते थे, पर लगता है राखी सावंत को इस रिश्ते में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं हैं. इस वक्त वो पाकिस्तान के एक्टर डोडी खान के साथ दुबई में पार्टी कर रही हैं. इंडिया और पाकिस्तान के मैच के दौरान भी वो दुबई में ही थीं. इस दौरान राखी सावंत ने विराट कोहली के शतक की भविष्यवाणी कर दी थी.
अब उन्होंने डोडी के नाम की अंगूठी अपने हाथ में पहन ली है.सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें राखी सावंत के लिए पाकिस्तान के डोडी खान डायमंड की रिंग लेकर आए. इसके बाद उन्हें पहनाई और दोस्त बोल दिया. हालांकि, इस वायरल वीडियो पर एक फैन ने लिखा- दोनों का ड्रामेबाजी को मेडल मिलना चाहिए. लोग लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
ड्रामा क्वीन राखी सावंत को डोडी खान ने अंगूठी पहनाई, लेकिन दोस्त के नाते से. वो राखी सावंत से शादी के लिए इनकार कर चुके हैं. अब दोनों ने इस दोस्ती को आगे बढ़ाया है. डोडी खान ने राखी को मना लिया है हम दोस्त हैं और दोस्त रहेंगे. हालांकि, जब उन्होंने राखी को अंगूठी दी, तो वो कहने लगीं कि दोस्ती में नकली नहीं चाहिए. मैं कोई भी रिंग नहीं पहनती, सिर्फ डायमंड पहनती हूं. इस दौरान डोडी खान ने खुद राखी को रिंग भी पहनाई, जिसके बाद वो कहती दिखीं कि- मेरा प्यार लुट गया मां. फिर से शादी कट हो गई.