नई दिल्ली, राखी सावंत अब फिल्मों और शोज में तो नजर नहीं आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके चर्चे थमने का नाम नहीं लेते हैं. बीते दिनों उनके पाकिस्तान की बहू बनने की ख्वाहिश खूब चर्चा में रही. राखी को पाकिस्तान से शादी के ऑफर तक आ गए. पाकिस्तान के मुफ्ती ने तो राखी को शादी के लिए धमकी तक दे दी थी. हालांकि अब वो मामला शांत हो गया है और राखी सावंत ने अब पाकिस्तान को चुनौती दे डाली है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 चल रही है और दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया. अब 23 फरवरी को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला है. जब आमने-सामने भारत और पाकिस्तान की टीम होती है तो मैच देखने का मचा दोगुना हो जाता है. इन टीमों के मैच को लोग जज्बाती होकर देखते हैं. खैर, इसी बीच राखी सावंत ने अपना नया वीडियो शेयर किया है, जहां वो भारत को सपोर्ट करती हुई नजर आ रही हैं.
राखी और रितेश के साथ पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले लोग भी मौजूद हैं. राखी कहती हैं कि विराट की परफॉर्मेंस देखी है..इस पर सामने खड़ा शख्स कहता है कि विराट तो 17-18 रन पर आउट हो जाएगा. इस पर रितेश कहते हैं कि राखी जी का दिल इंडिया के साथ जुड़ा हुआ है. विराट काफी आगे जाएगा. राखी आगे कहती हैं कि आप रन तो बना लो..हम तो ऐसी विकट लेंगे न..विराट अब तो इज्जत का सवाल है. ये लोग अभी हंस रहे हैं रात को रोएंगे.
राखी सावंत फिलहाल दुबई में हैं और वहां से भारत को सपोर्ट करती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान राखी सावंत के साथ उनके पहले पति रितेश भी नजर आ रहे हैं. ये वही रितेश हैं, जिन्हें राखी ने कई साल तक छिपाए रखा था और बिग बॉस के घर में उनके चेहरे से पर्दा उठाया था. हालांकि शो से बाहर आते ही इनके तलाक की खबरें भी सामने आई थी. इसके बाद राखी ने दूसरी शादी की थी और उनकी दूसरी शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली. राखी अपने वीडियो में पाकिस्तान को मैच में धोने की बात कहती हुई नजर आ रही हैं.