जालंधर, पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू आज करतारपुर विधानसभा हलके के वडाला गांव में जिला परिषद प्रत्याशी और ब्लाक समिति प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ही पंजाब के गांवों का असली विकास कर सकती है।
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने चुनावी बैठक को संबोधित करते हुए कि जिला परिषद प्रत्याशी बेबी पत्नी बलबीर और धालीवाल ब्लाक समिति प्रत्याशी अंजला देवी को वोट दें, जिससे गांवों में भी विकास काम हो सके। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन बेबी और अंजला को वोट दें।
इस मौके पर भाजपा नेता मनदीप बख्शी, अजय बब्बल, तरसेम थापा, मंडल प्रधान कुलदीप माही, बंटी लाखा, सोनू लाखा, हरदेव बंटी, अश्वनी कुमार सोनू, कमल लाखा, विजय कुमार, रेशम चोपड़ा, गोखा, गोंडी, जगदीश कैले, जोगिंदर (पंच), कुलविंदर कौर (पंच), मनजिंदर कौर (पंच), वरिंदर कुमार कैले, राजिंदर कुमार चोपड़ा, राम किशन, लवली चोपड़ा, ममता देवी, आशा रानी, गुरमेज कौर, सीता देवी, सुखविंदर आदि मौजूद थे।