ब्रांड के मालिक वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर अगले हफ्ते फोकस में रह सकते हैं. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने फिनटेक फर्म वन97 कम्युनिकेशंस के मालिकाना हक वाले रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म फर्स्ट गेम्स को भेजे गए 5,712 करोड़ रुपये के जीएसटी नोटिस पर रोक लगा दी है.
पेटीएम ब्रांड नाम के तहत कारोबार करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने शनिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी. जीएसटी खुफिया महानिदेशालय, नई दिल्ली ने अप्रैल में फर्स्ट गेम्स को कारण बताओ नोटिस (एससीएन) जारी किया था.