सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में मिड विक एविक्शन हुआ। खेल के आखिरी पड़ाव तक पहुंचने के बाद नॉमिनेटेड सदस्यों- रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन में से एक सदस्य शो से बाहर हो गया है। दरअसल, ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले में अब बस नौ दिन बचे हैं।
ऐसे में बिग बॉस ने इस हफ्ते डबल एविक्शन प्लान किया है ताकि उन्हें जल्द से जल्द अपने टॉप 5 खिलाड़ी मिल सकें। आइए आपको बताते हैं कि मिड वीक एविक्शन में कौन एविक्ट हुआ है।
बिग बॉस की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज बिग बॉस तक ने X पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि इस हफ्ते नॉमिनेटेड सदस्यों रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन में से श्रुतिका एविक्ट हुई हैं। उन्हें जनता से मिले वोट्स के आधार पर शो से बाहर किया गया है।
दिलचस्प बात ये है कि श्रुतिका के एलिमिनेशन के बाद भी चाहत पांडे और रजत दलाल सेफ नहीं हुए हैं क्योंकि इस हफ्ते वीकेंड का वार पर एक और एलिमिनेशन होने वाला है।