यह वाद-विवाद इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के उस बयान से शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने सप्ताह में 70 घंटे काम करने की नसीहत दी थी। इन्हीं नारायण मूर्ति परिवार की संपत्ति में 24 घंटे के दौरान ही करीब 1,900 करोड़ रुपये घटी है। दरअसल, शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट रही थी। इस दौरान इंफोसिस के शेयरों में भारी गिरावट आई। इस वजह से कंपनी का मार्केट कैप या बाजार पूंजीकरण भी घटा है।
आईटी कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने कहा था कि भारतीयों को वर्क लाइफ बैलेंस के बजाय काम पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। उन्होंने सप्ताह में छह दिन के बदले पांच दिन ही काम करने की परंपरा पर भी सवाल उठाया था। उन्होंने सप्ताह में 70 घंटे काम करने की वकालत की थी। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भारी वाद-विवाद दिख रहा है। इसमें बड़े-बड़े दिग्गज कूद गए हैं।