ममता कुलकर्णी अपने ग्लैमरस अंदाज और बेबाक बयान के लिए जानी जाती हैं. ममता किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से या पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे करने से पीछे नहीं हटतीं.
ममता कुलकर्णी 90 के दशक में सबसे ज्यादा ग्लैमरस एक्ट्रेस थीं. उन्होंने ही टॉपलेस फोटोशूट का चलन शुरू किया था.ममता ने एक इंटरव्यू के दौरान वन नाइट स्टैंड को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. ममता ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल ने वन नाइट स्टैंड का ऑफर दिया था. ममता ने बताया कि बरसात की शूटिंग हो रही थी, उस दौरान बॉबी जिस होटल में थे, उसी में वो भी किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में रुकी हुई थीं. उस दौरान ममता की बॉबी से मुलाकात मिथुन चक्रवर्ती ने करवाई थी.एक्टर उन पर फिदा हो चुके थे, ऐसे में उन्होंने दोस्ती की हाथ बढ़ाई. जब ममता और बॉबी में अच्छी दोस्ती हुई तो एक्टर ने उन्हें रात बिताने का ऑफर दे डाला. एक्ट्रेस की इस बात ने हर किसी को हैरान कर दिया. ममता ने बॉबी से कहा कि पहले अपनी गर्लफ्रेंड से परमिशन लो, उसके बाद मैं सोचूंगी. एक्ट्रेस की बात सुन बॉबी ने हंसी-मजाक में इसे टाल दिया.