गोवा क्लब अग्निकांड में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. इस घटना के मुख्य आरोपी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड से गिरफ्तार कर लिया गया है. इसको अब भारत लाने की तैयारी की जा रही है. घटना के कुछ ही घंटों के भीतर ये दोनों थाईलैंड फरार हो गए थे. इन दोनों आरोपियों के पासपोर्स भी सस्पेंड कर दिए गए हैं. इस अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हो गई थी. यह घटना शनिवार-रविवार रात यानी छह दिसंबर की रात में घटी थी. उसी रात ये दोनों भाई इंडिगो की फ्लाइट से थाईलैंड भाग गए थे.
दोनों भाइयों को थाईलैंड के फुकेट के एक होटल से हिरासत में लिया गया. आज गुरुवार शाम तक इन दोनों को भारत लाया जा सकता है.इससे पहले विदेश मंत्रालय ने गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा के पासपोर्ट रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह कदम राज्य सरकार के अनुरोध के बाद उठाया गया है. सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंत्रालय को गोवा सरकार से गौरव और सौरभ लूथरा के संबंध में एक पत्र प्राप्त हुआ था. उन्होंने बताया कि मंत्रालय नियमों के अनुसार, भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के तहत उनके पासपोर्ट रद्द करने के अनुरोध को मंजूर कर लिया. उनके खिलाफ इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था.
गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा बुधवार को दिल्ली की एक अदालत से अंतरिम राहत पाने में असफल रहे, जिसने उनकी ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी. आरोपियों की ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहीं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वंदना ने गोवा से जवाब मांगा और अगली सुनवाई बृहस्पतिवार के लिए तय की. दोनों भाइयों ने चार सप्ताह की अग्रिम जमानत का अनुरोध किया है ताकि थाईलैंड से दिल्ली लौटने के तुरंत बाद उन्हें गिरफ्तार न किया जाए.