बिहार में अपराधियों ने बड़े कांड को अंजाम दिया है। बिहार में अज्ञात लुटेरों ने कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन से 21 साल की एक छात्र को बाहर फेंक दिया। बताया जा रहा है कि डकैती लड़की का बैग लूटने का प्रयास कर रहे थे लेकिन जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने उसे चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया। इस घटना में छात्रा की मौत हो गई है मंगलवार की सुबह कामाख्या-गया एक्सप्रेस में यह वारदात हुई है। घटना मालदा रेल डिवीजन के भागलपुर-जमालपुर रेल सेक्शन के पास हुई है। यहां आपको बता दें कि पिछले तीन महीनों में यह तीसरी ऐसी घटना है जिसमें ट्रेन में डकैतों ने यात्री को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया है।
छात्रा की पहचान काजल कुमारी के तौर पर हुई है। काजल मूल रूप से खगड़िया जिले की रहने वाली बताई जा रही है। काजल बैंकिंग से जुड़ी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। जानकारी के मुताबिक, काजल अपने परिजनों तथा छोटी बहन और भाई के साथ कामाख्या से भागलपुर तक की यात्रा कर रही थीं।