टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी में लगातार आने वाली ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों का इसमें रुझान बनाए रखते हैं। अरमान और अभिरा आखिरकार पौद्दार हाउस को छोड़कर एक गरीब मोहल्ले के छोटे से घर में शिफ्ट हो गए हैं। अरमान अपनी पत्नी अभिरा और मां शिवानी के साथ जिंदगी की नई शुरुआत कर चुका है और अब उसका पूरा फोकस बस इन्हीं दोनों पर है। लेकिन उसका अतीत इतनी आसानी से उसका पीछा नहीं छोड़ेगा।
विद्या किसी तरह अभिरा से मिलकर उससे विनती करेगी कि वह अरमान के साथ उसकी एक मुलाकात अरेंज करवाए। अभिरा, अरमान और विद्या आपस में बातें कर ही रहे होंगे और विद्या अपने अहंकार को पीछे छोड़कर उससे माफी मांगने जा रही होगी, तभी कावेरी टांग अड़ा देगी। वह अभिरा पर तंज कसेगी कि वह मां नहीं बन सकती है और विद्या को भी टॉन्ट मारेगी। लिहाजा जब सब कुछ ठीक होने के काफी करीब होगा, तब दादी सा की वजह से फिर एक बार सब कुछ बर्बाद हो जाएगा।