69 साल के उदित नारायण का जब से फैंस को किस करने वाला वीडियो वायरल हुआ है तब से वो मुसीबत में फंस गए हैं. कोई ना कोई एक्टर या फिर बड़ा सितारा उनके इस इंसीडेंट पर लगातार कमेंट कर उन पर कमेंट कर रहा है.अब इस मामले में टीवी और फिल्म एक्ट्रेस कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) ने चुप्पी तोड़ी है. इन्होंने एक्टर को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान आग की तरह वायरल हो रहा है.
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कुनिका ने उदित नारायण (Udit Narayan) के फैन को लिपकिस करने वाले मोमेंट को सही ठहराया. एक्ट्रेस ने कहा- ‘उदित नारायण ने जो भी किया वो ठीक किया. लेकिन गलत जगह पर किया.गाल पर देता लेकिन अब….’