सोना खरीदने के लिए कौड़ा ज्यूलर्स : फगवाड़ा वासियों के लिए आकर्षण केंद्र बना

फगवाड़ा (संजय शर्मा)-कौड़ा ज्यूलर्स जो कि फगवाड़ा का बहुत पुराना ज्यूलरी स्टोर है ये शहर के अलावा 125 गांवों को सेवा प्रदान करता आ रहा है। कौड़ा ज्यूलर्स के एमडी श्री सुनील कौड़ा ने बताया कि उनके पास वीएसआई मार्क गवर्नमेंट की तरफ से अप्रूव्ड यूआईडी हुआ सर्टिफाइड मॉल मिलता है। गवर्नमेंट की तरफ से उनको गोल्ड टेस्टिंग मशीन दी गई है। माल हर तरह की ज्यादा वैरायटी के साथ उपलबध है। गोल्ड के साथ-साथ डायमंड की ज्यूलरी भी उपलबध है।

सॉलिटेयर डायमंड भी मिलता है। हर तरह के सेट और कस्टमर की जरूरत को पूरा किया जाता है। कौड़ा ज्यूलर्स के फगवाड़ा में दो शो रूम हैं। मेन फ्रंटियर मार्केट में और दूसरी शाखा गऊशाला रोड पर उपलबध है। त्योहारों के सीजन में ग्राहक यहां आकर अपने मनपसंद ज्यूलरी लेकर जाएं यही कामना करते सब का स्वागत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *