जालंधर, (संजय शर्मा)-आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हलके के इंचार्ज श्री नितिन कोहली ने आज शहर में आयोजित नगर कीर्तन में पहुँचकर श्रद्धा पूर्वक हाज़िरी लगाई। इस दौरान उन्होंने गुरु साहिब की बाणी का कीर्तन सुना और संगत के साथ मिलकर अरदास में भाग लिया।
श्री नितिन कोहली ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाएँ समाज को सच्चाई, सेवा और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने संगत को श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए अमन, भाईचारे और एकता का संदेश दिया।
उन्होंने आगे कहा कि नगर कीर्तन जैसे धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों से समाज में प्रेम और समरसता की भावना मज़बूत होती है। गुरु नानक साहिब के उपदेश आज भी मानवता को सही दिशा दिखाने का कार्य कर रहे हैं और नई पीढ़ी को सार्वभौमिक भाईचारे का संदेश देते हैं।
श्री कोहली ने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र के धार्मिक स्थलों और संगत की सुविधाओं के लिए आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाता रहेगा, ताकि ऐसे कार्यक्रम और अधिक सुचारू रूप से आयोजित हो सकें।
इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर बलवीर सिंह बिट्टू, काउंसलर जसविंदर सिंह बिल्ला, काउंसलर शिवम शर्मा, वार्ड इंचार्ज कार्तिक सुहोता सहित कई ब्लॉक प्रधान भी उपस्थित रहे।