मुकेश अंबानी की रिलायंस अब म्यूचुअल फंड सेक्टर में भी एंटर करने के लिए एकदम तैयार है. हाल ही में मार्केट रेगुलेटर सेबी ने ब्लैकरॉक के साथ मुकेश अंबानी की रिलायंस को म्यूचुअल फंड में कारोबार करने की अनुमति दे दी है. लेकिन इस कारोबार को संभालेगा कौन ईशा अंबानी या मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी? आइए जानते हैं…
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) की गैर-कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी अब म्यूचुअल फंड बाजार में उतर चुकी हैं. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और अमेरिका की प्रमुख निवेश कंपनी ब्लैकरॉक (BlackRock) के 50:50 के संयुक्त उपक्रम, जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने की अनुमति मिल गई है. इस संयुक्त उपक्रम को जियोब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड के नाम से 26 मई, 2025 को पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी हुआ.