जालंधर, भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए पंजाब सरकार की हिदायतों पर विजिलेंस ब्यूरो, पंजाब द्वारा ‘चौकसी-साझी जिम्मेदारी’ के तहत मनाए जा रहे विजिलेंस जागरूकता सप्ताह के तहत डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल द्वारा जागरूकता पोस्टर जारी किया गया। इस मौके पर उनके साथ एस.एस.पी. विजिलेंस ब्यूरो जालंधर रेंज हरप्रीत सिंह मंडेर भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ने इस मौके पर कहा कि समाज में भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी प्रणाली बनाने के लिए सभी पक्षों का सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग को साझा हमले से ही जीता जा सकता है।
डा. अग्रवाल ने कहा कि विजिलेंस जागरूकता सप्ताह मनाने का उदेश्य जागरूकता पैदा करना और सभी को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सामूहिक रूप से हिस्सा लेने के लिए उत्साहित करना है। उन्होंने लोगों खासकर युवाओ को जोरदार अपील करते हुए कहा कि देश का भविष्य होने के नाते उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
उन्होंने जनता से अपील की कि दफ्तरों में अगर किसी भ्रष्ट कार्रवाई के बारे में पता लगता है तो तुरंत इस बारे में बिना किसी झिझक और देरी के विजिलेंस ब्यूरो को सूचना दी जाए।
विजिलेंस ब्यूरो की भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए प्रतिबद्धता को दोहराते हुए एस.एस.पी. हरप्रीत सिंह मंडेर ने कहा कि अगर कोई सरकारी मुलाजिम रिश्वत मांगता है या अपने अधिकारों का दुरुपयोग करता है या सरकारी कामों/फंड्स का दुरुपयोग करता है तो इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1800-1800-1000 या वेबसाइट www.vigilancebureau.punjab.gov.in या एंटी करप्शन एक्शन लाइन व्हाट्सएप नंबर 95012-00200 पर शिकायत की जा सकती है।