नई दिल्ली: भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने नौंवी बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। भारत की जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा, जिन्होंने नाबाद 69 रनों की पारी खेली। जब तिलक क्रीज पर उतरे थे तब भारत का स्कोर दो विकेट पर 10 रन था। 20 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिर गया। यहां से उन्होंने नाबाद पारी खेलकर टीम को विजेता बना दिया।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक के अनुसार तिलक वर्मा का रन आउट मिस करना पाकिस्तान के हारी की सबसे बड़ी वजह रही। 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर तिलक रन आउट होने से बाल-बाल बचे थे। पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद हारिस सही समय पर बेल्स नहीं गिरा पाए। मिस्बाह ने कहा, ‘निर्णायक मौकों पर चांस मिस करना। दो रन आउट और एक कैच। एक रन आउट तो ऐसा था जिसकी समझ ही नहीं आई। बैट्समैन करीब दो फीट बाहर है। बॉल हाथ में है, मुझे पता नहीं क्या हुआ।’