क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स उसकी फीस पर ध्यान नहीं देते हैं. ज्यादातर क्रेडिट कार्ड पर आपको ज्वाइनिंग फीस और एनुअल चार्ज देना होता है. अगर आपके पास एक क्रेडिट कार्ड है जिसका एनुअल फीस बहुत ज्यादा है, तो इसे माफ कराने का एक तरीका हो सकता है. कुछ मामलों में बैंक ऑफर देते हैं जिसमें कार्डहोल्डर को एक निश्चित लिमिट से ज्यादा खर्च करने पर एनुअल फीस माफ कर दिया जाता है.
मान लीजिए आपके पास एक क्रेडिट कार्ड है जिसका एनुअल फीस ₹1,000 है. अब अगर बैंक दूसरे साल में फीस माफ करने का विकल्प देता है, तो कार्डधारक को पहले साल में (जिसे एनिवर्सरी ईयर भी कहा जाता है) कार्ड का इस्तेमाल करके एक निश्चित रकम (उदाहरण के लिए 3 लाख रुपये) खर्च करनी होगी. इसका मतलब है कि अगर आपने इस कार्ड के जरिए 3 लाख रुपये खर्च किए हैं, तो आपको अगले साल 1000 रुपये का एनुअल फीस नहीं देना होगा. अगर एनुअल फीस एक चिंता का विषय है, तो आप एक ऐसा कार्ड भी ले सकते हैं जिसका कोई एनुअल फीस नहीं हो.