भोजपुरी, भोजपुरी सिने वर्ल्ड में धमाकेदार एंट्री करके सबकी निगाहें अपनी ओर खींचने वाली बंगाली ब्यूटी बाला दिया मुखर्जी का पहला भोजपुरी होली गीत ‘नासा जनि लहंगवा जीजा’ रिलीज हो गया है. गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने रिलीज किया है. इस होली सॉन्ग को पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव ने अपनी आवाज में गाकर सबका मन मोह लिया है और होली से पहले ही होली की खुमारी चढ़ा दी है.
बता दें कि सोशल मीडिया और बांग्ला फ़िल्म जगत से भोजपुरी सिनेमा की ओर रुख करने वाली अदाकारा दिया मुखर्जी बला की खूबसूरत हैं. वे अपनी दिलकश अदाओं से भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी अपना जलवा बिखेर रही है. ऐसे में दिया मुखर्जी अपने पहले भोजपुरी होली गीत में अपनी अदा से सबको दीवाना बना रही हैं. पिंक लहंगा चोली पहने वह बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं और साथ ही होली का हुड़दंग मचा रही हैं.
जीजा-साली की नोकझोंक और शरारत पर आधारित यह होली सांग ‘नासा जनि लहंगवा जीजा’ बहुत ही मजेदार बनाया गया है, इस सॉन्ग को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इन गाने में दिखाया गया है कि दिया मुखर्जी के जीजा होली में रंग गुलाल से उसे सराबोर करने की शरारत कर रहा है।. इस पर दिया मुखर्जी अपने जीजा से कहती है कि…’देखा मनवा ना ढ़ेर बहकावा हो, खाली गलिया प रंग तू लगावा हो, नाही तू भिगावा पिचकारी से बदनवा जीजा, पटना से कीनल जनि नासा तू लहंगवा जीजा…’