मुंबई, हिना खान ने जून 2024 में सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। वो स्टेज 3 पर हैं। तभी से हिना की कीमोथेरेपी चल रही थी जो अब आखिरकार पूरी हो चुकी है। हिना खान को मंगलवार की शाम को एक अवॉर्ड सेरेमनी में देखा गया था जहां से बाहर आते समय उन्होंने पैपराजी विरल भयानी से बातचीत की। टीवी की अक्षरा ने रिपोर्टर से अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया।
‘कसौटी जिंदगी की’ फेम हिना खान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनकी कीमोथेरेपी और सर्जरी पूरी हो चुकी है और फिलहाल उनका दूसरा ट्रीटमेंट चल रहा है। उनकी इम्यूनोथेरेपी शुरू हो चुकी है। हिना का बयान ऐसे समय में आया है जब वो रोजलिन खान द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद से विवादों में हैं। रोजलिन का दावा है कि ‘हिना कैंसर को बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रही हैं। उन्हें स्टेज 3 नहीं, स्टेज 2 कैंसर है’।
रोजलिन का आरोप था कि ‘हिना अटेंशन पाने के लिए अपने कैंसर इलाज को लेकर भ्रामक जानकारी फैला रही हैं’। बाद में हिना ने सोशल मीडिया के जरिए रोजलिन को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि उन्हें फर्क नही पड़ता।