अभी मार्च का महीना आधा ही बीता है और कई राज्यों में असामान्य तरीके से भीषण गर्मी की स्थिति पैदा हो गई है. कई राज्यों में हीटवेव चलने लगी है और तापमान (Rise in Temperature) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हीटवेव की चेतावनी जारी की है और लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दी है. हालात ऐसे हो गए हैं कि कई राज्यों में तो तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. इस बीच मौसम विभाग (Mausam Vibhag) ने आने वाले चार से पांच दिनों में गर्मी बढ़ने की आशंका जताई है और तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. एक्सपर्ट्स ने भीषण गर्मी के मद्देनजर लोगों को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है.