आजकल के टाइम में हर कोई अपनी छोटी सी बचत से खुद के फ्यूचर के लिए अच्छा फंड बनाने की कोशिश करता है,लेकिन सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) आपको करोड़पति बनाने में मदद कर सकता है.एसआईपी में ₹45,00,₹55,00,₹65,00,₹75,00 का निवेश करके आप आने वाले कल में करोड़पति बन सकते हैं. तो चलिए जानेंगे कैसे अलग-अलग रकम निवेश करने पर कितना फायदा हो सकता है.
एसआईपी में सही रकम निवेश करके आप अपने लिए आसानी से तगड़ा फंड क्रिएट कर सकते हैं.एसआईपी में आसानी से 15 फीसदी तक का सालाना ब्याजदर लेकर करोड़पति बन सकते हैं. हम समझेंगे 24 साल में ₹4500,5500,6500 या 7500, निवेश करके कितने करोड़ को फंड बनेंगा.