लड़ाई झगड़ा या पिटाई अच्छी बात नहीं है, लेकिन लोगों को फिल्मों में एक्शन अच्छा लगता है. कई बार असल जिंदगी में भी कुछ झगड़ों की मारपिटाई देखने में लोगों को बड़ा मजा आता है. वहीं कई बार कुछ झगड़े भले ही कितने ही असली हों, देखने में फनी हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो गया है जो कई कारणों से बहुत अजीब है. वीडियो मजेदार तो है ही, बल्कि कई कमेंट्स भी मजेदार हो गए हैं.
वीडियो में मामला एक बारात का दिख रहा है. जिसमें पहले तो सूटबूट में एक लड़का दूल्हे को पीट रहा है. लेकिन उसका कोई बीच बचाव करता नहीं दिख रहा है. बल्कि पास में खड़े रिश्तेदार तमाशे की तरह से उस पिटाई को देखते हैं. इसके बाद वीडियो में वही शख्स दूल्हे से बात करता दिखता है. इसके बाद दूल्हा किसी वजह से खुश हो जाता है और उसके सर पर पगड़ी वापस रख दी जाती है.
वैसे तो यह वीडियो मजेदार होने पर बहुत ही साधारण सा लग सकता है. लेकिन कई बाते हैं जो इसे अनोखी बनाती हैं. सबसे रोचक बात! अगर आप कमेंट्स और बैकग्राउंड म्यूजिक के बिना इस वीडियो को देखेंगे कि आपको अंदाजा ही नहीं होगा कि इसका पंजाबियों से कोई संबंध है. जी हां वीडियो में दूल्हा और उसके आपस के लोग पंजाबी नहीं लग रहे हैं. लेकिन ना केवल बैकग्राउंड में शादी वाला पंजाबी गाना बज रहा है, बल्कि कमेंट्स में पंजाबी रिएक्शन्स की भरमार है.
इसके बाद सबसे मजेदार, जैसा कि बाकी वायरल वीडियो में होता है, कमेंट्स हैं. अगर आपको पंजाबी गाना समझ में ना आ रहा हो तो, ये कन्फ्यूजन भी एक यूजर ने कमेंट से दूर कर दिया है. उसने लिखा कि यह गाना शादी के समय का है और इन झूठों के लिए नहीं है. साफ है इशारा या दावा यही था कि वीडियो फेक है. एक यूजर ने यह कयास लगाया कि झगड़ा क्यों हुआ होगा. उसने लिखा कि दोस्त ने शादी का कार्ड नहीं दिया था इसलिए वह नाराज हो गया.