बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार रही हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ महिमा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। अक्सर महिमा को इवेंट में स्पॉट किया जाता है। इसी बीच अब महिमा चौधरी गूगल पर ट्रैंड कर रही हैं। इसकी वजह है उनका एक वीडियो इंटरनेट पर काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इस वीडियो में 52 साल की महिमा चौधरी दुल्हन के लिबास में देखकर हर कोई हैरान है। ऐसे में हर किसी के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि क्या उन्होंने शादी कर ली है और हां तो किस्से?
दरअसल, महिमा चौधरी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस सुर्ख लाल जोड़े में नजर आ रही हैं। उनका ब्राइडल लुक देख फैंस को लग रहा है उन्होंने दूसरी बार शादी कर ली है। इस वीडियो में दूल्हे के तौर पर उनके साथ कोई और नहीं बल्कि एक्टर संजय मिश्रा नजर आ रहे हैं। वहीं, पैपराजी के सामने संजय और महिमा एक साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं।