युवक शर्मिंदगी के चलते कमरे के चादर से मुंह ढांककर बाहर निकले

दतिया, सिविल लाइन में संचालित होटल ग्रेट गैलेक्सी में रविवार को कोतवाली पुलिस ने सैक्स रेकेट पकड़ा। कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर वहां से तीन युवक और तीन युवतियों को पकड़ा है। पुलिस ने इस संबंध में होटल मालिक और उसके मैनेजर सहित पकड़े गए युवक और युवतियों पर मामला दर्ज किया है।

बता दें कि इस होटल में अनैतिक देह व्यापार को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। इन सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने वहां दबिश दी और होटल मालिक की कारतूत सामने आ सकी। दबिश के दौरान पकड़े गए युवक शर्मिंदगी के चलते कमरे के चादर से मुंह ढांककर बाहर निकले। जिन्हें पकड़कर पुलिस कोतवाली लेकर आई।

कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि रविवार को पुलिस टीम के साथ पहुंचकर होटल ग्रेट गेलेक्सी में दबिश दी गई। होटल में अनैतिक कृत्यों के संबंध में जानकारी मिली थी। पुलिस ने होटल मैनेजर से वहां ठहरने वालों के बारे में जानकारी मांगी तो उसका कहना था कि होटल में कोई नहीं रुका है।

होटल रजिस्टर में युवकों के नाम दर्ज थे लेकिन युवतियों के बारे में एंट्री नहीं मिली। पुलिस ने जब होटल के कमरा नंबर 203, 204 और कमरा नंबर 103 खुलवाया तो वहां मौजूद में उक्त युवकों के पास से दवाएं भी मिली हैं। जो पुलिस ने जब्त कर ली।

पकड़े गए जोड़ों में शामिल युवकों के नाम गोपाल जोशी पुत्र हरिमोहन निवासी बड़े पोस्ट ऑफिस के पास दतिया, विजय उपाध्याय पुत्र मनोज उपाध्याय निवासी रिछरा फाटक आयुर्वेद अस्पताल के पीछे दतिया व देव साहू पुत्र दशरथ निवासी न्यू गल्ला मंडी करैरा, जिला शिवपुरी बताए गए। वहीं तीनों युवतियां दतिया की हैं। दबिश में होटल संचालक राजा यादव दतिया और उसके मैनेजर कपिल रावत निवासी ठाकुरबाबा रोड डबरा, ग्वालियर सहित पकड़े गए।

पुलिस पूछताछ में पकड़ी गई युवतियों ने बताया कि उन्हें देह व्यापार के लिए उक्त लड़के अपने साथ बाइक पर बैठाकर लाए थे। इसके बदले उन्हें होटल मालिक से एक हजार और बारह सौ रुपये मिलते थे। वहीं होटल मालिक भी वहां देह व्यापार कराने के लिए कमरा आसानी से उपलब्ध करा देता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *