2020 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद दंगे भड़क गए थे. जो बाइडेन की जीत के बाद ट्रंप समर्थकों ने 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर चढ़ाई कर दी थी, अब डोनाल्ड ट्रंप ने सभी दंगाइयों को माफ़ करने की कसम खाई है. ट्रंप ने कहा था कि वे क्षमादान जारी करने के लिए पहले ही दिन काम करने जा रहे हैं, उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने अपराध करने और अधिकारियों पर हमला करने का अपराध स्वीकार किया है, उनके पास कोई विकल्प नहीं था और वे क्षमादान के पात्र होंगे.
दिसंबर में भी टाइम मैगजीन से बात करते हुए उन्होंने कहा था, “और हम इसे बहुत तेजी से करने जा रहे हैं, और यह मेरे पदभार ग्रहण करने के पहले घंटे में ही शुरू हो जाएगा.” साथ ही ट्रंप ने ये भी कहा है कि उनमें से ज्यादातर को जेल में नहीं होना चाहिए… उन्होंने बहुत कष्ट झेले हैंखबर है कि कैपिटल दंगों से संबंधित अपराधों में फंसे 1500 लोगों को डोनाल्ड ट्रंप सत्ता संभालने के बाद माफ कर सकते हैं, जिनमें से लगभग 900 ने अपराधों के लिए दोषी होने की दलील दी है और 600 को जेल की सजा दी गई है, जिसमें कुछ दिनों से लेकर 22 साल तक की सज़ा शामिल है.