युजवेंद्र चहल के साथ तलाक के बाद पहली बार नजर आई धनश्री वर्मा, पैपराजी से बोलीं- गाना सुनो पहले

क्रिकेटर युजवेंद्र चला और डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने अपनी करीब दो साल चली शादी को खत्म कर, तलाक ले लिया है। गुरुवार को मुंबई की एक फैमिली कोर्ट में दोनों ने तलाक के पेपर्स पर साइन कर अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। तलाक के बाद धनश्री पहली बार पैपराजी से बातचीत करती नजर आई। नए वीडियो देखा जा सकता है कि कैसे वो तलाक के सवालों से बचते हुए अपने नए गाने च्देखा जी देखा मैंनेज् को प्रोमोट कर रही हैं। कोरियोग्राफर ने ये गाना अपने तलाक के दिन ही रिलीज किया, जो बी ट्रेंड कर रहा है। धनश्री के इस गाने को फैंस दोनों की असल जिंदगी से जोड़ कर देख रहे हैं।

दरअसल, शुक्रवार की शाम धनश्री काम के सिलसिले में टी-सीरीज के ऑफिस पहुंची हुई थीं। इस दौरान उन्होंने पैपराजी के सामने पोज भी किया। कोरियोग्राफरने ब्लैक आउटफिट में खुद को स्टाइल किया हुआ था।इस दौरान पैपराजी ने उनसे पूछा च्च्मैम, आपको कल के बारे में कुछ बोलना है?ज्ज् इस सवाल के जवाब से बचते हुए धनश्री ने कहा च्च्गाना सुनो पहलेज्ज्। इस दौरान पैपराजी उन्हें बताते हैं कि गाना और आप ट्रेंड कर रहे हैं। ये सुनते ही धनश्री खुश हो जाती हैं। एक पैपराजी ने उन्हें कहा कि गाने की कहानी आपसे मिलती-जुलती लग रही है।

बता दें, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ऑनलाइन डांस क्लासेज के दौरान मिले थे। इंटरव्यू के मुताबिक दोनों ने एक दूसरे को ज्यादा समय के लिए डेट नहीं किया, बात सीधे शादी तक पहुंच गई थी। परिवार की रजामंदी के बाद दोनों ने २२ दिसंबर २०२० को शादी कर ली। शादी के बाद दोनों सोशल मीडिया पर अपने फनी वीडियोज शेयर करते नजर आए। लेकिन पिछले कुछ महीनों से इनके तलाक की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था। अब दोनों अलग हो चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो युजवेंद्र ने धनश्री को एलिमनी के तौर पर करीब सवा पांच करोड़ रूपए दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *