जालंधर, (संजय शर्मा)-वार्ड 43 के पार्षद श्रीमती सुनीता टिक्का के निर्देशन में अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अंतरराष्ट्रीय अभियान के तहत चार मरला पार्क में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की दीदियों व शिव राम कला मंच श्री रामलीला कमेटी मॉडल हाउस के सहयोग से 100 पौधा रोपित किया गया।
इस अवसर पर वार्ड 43 पार्षद श्रीमती सुनीता टिक्का पूर्व पार्षद श्री ओंकार राजीव टिक्का, ब्लॉक प्रधान नवीन सोनी, रजनीश कुमार प्रधान शिव राम कला मंच रामलीला कमेटी, बागवानी विभाग एस डी ओ स इंद्रजीत सिंह, जे ई स बलविंद्र सिंह, गुरदीप कौर सी एम एम, मनजीत कौर सी ओ ओर गीता महिला एस जी सदस्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज पौधारोपण का शुभारंभ उक्त सभी द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपित करके किया गया।