जालंधर, (अशोक भगत, रोहित)-काला सिंघिया रोड नजदीक स्थित मां वैष्णो देवी धाम सभा की ओर से महा शिवरात्रि महोत्सव का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया गया।
प्रोग्राम की शुरूआत भगवान शिव की पूजा से हुई । इस दौरान भगवान शिव और माता पार्वती जी का विवाह करवाया गाया।
इस मौके पर मां वैष्णो देवी धाम सभा के चेअरमैन बाबा कांता जी ने आए हुए शद्धालुओं को महाशिवरात्रि त्योहार की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान शिव हमेशा ही आप के परिवार पर आशिर्वाद बनाए रखे। इस मौके पर भगवान शिव और माता पार्वती की संपूर्ण कथा जंगम सुशील देरु ने सुनाई।
इस मौके पर चंदन भगत वैस्ट विधायक परिवार की ओर से पहुंचे हुए। उन्होंने कहा कि भगवान शिव सर्वश्रष्ठ हैं। वह हम सबके ह्दय में विराजमान हैं। हमे हर किसे का आदर सनमान करना चाहिए। इस दौरान श्रद्धालुयों के लिए लंगर का विशेष प्रबंध किया था। इस मौके पर सभा मनप्रीत सिंह तनेजा मैंबर, मनीष कुमार, राकेश कुमार, एडवोकेट रविंदर चित्रा, अजय कुमार, सौरव कोचर, शुभम सवालिया, अशवनी कुमार आदि उपस्थित थे।